जमशेदपुर : एक पुराने मामले में सोनारी की रहने वाली प्रिया सिंह उर्फ चटनी डॉन के खिलाफी गिरफ्तारी वारंट निकलने पर सोनारी पुलिस ने बुधवार को उसे गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अनवर अली ने उसके खिलाफ सोनारी थाने में एक मामला दर्ज कराया था। उसी मामले में उसके खिलाफ कोर्ट ने वारंट निर्गत किया था। पुलिस ने कोर्ट के आदेश का तमिला करते हुए उसे गिरफ्तार किया।
मेडिकल के दौरान अस्पताल में किया हंगामा
पुलिस गिरफ्त में आने के बाद हंगामा करना और खुद को बचा लेना चटनी डॉन की पुुरानी आदत है। इसी क्रम में जब सोनारी पुलिस उसका मेडिकल कराने के लिए जब एमजीएम अस्पताल में लेकर गई थी, तब उसने अस्पताल में खूब हंगामा किया। पुलिस के साथ भी बदसलूकी की, लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी और अंतत: जेल भेज दिया।