रांची : रांची एयरपोर्ट के पुराना टर्मिनल में एनडीआरफ और एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसमें रांची सिविल प्रशासन के आला अधिकारी भी शामिल हुए. मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने कहा कि भविष्य के संभावित किसी भी आपदा से निबटने के लिए एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.
इनकी रही भागीदारी
मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ, सीआईएसफ, ट्रैफिक डिपार्टमेंट, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम समेत अन्य स्टेकहोल्डर्स की भागीदारी रही. इसके माध्यम से सभी को बहुत कुछ सिखने का भी मौका मिला.