रांची : सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के मंत्री अपने-अपने स्तर से लगातार जनता दरबार का आयोजन कर रहे हैं. आम लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कृषि विभाग के मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने जनता दरबार का आयोजन किया.
ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान
विभिन्न समस्याओं के साथ-साथ जमीन विवाद से जुड़े कई मामले सामने आए. मौके पर लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा. मंत्री ने उन्हें हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया. इसके आलावा उन्होंने ऑन द स्पॉट भी समस्याओं को लेकर संबंधित पदाधिकारियों से फोन पर बातकर इन समस्याओं का निपटारे का निर्देश दिया.