जमशेदपुर : वर्ल्ड कैंसर डे पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जमशेदपुर की ओर से साकची कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका मकसद कैंसर के प्रति समाज में बढ़ती जागरूकता और इसके खतरे से बचने के लिए उपायों की जानकारी देना था. IMA के सदस्य डॉ सचिन सागर चौधरी ने कैंसर के मामलों में आई वृद्धि पर चिंता व्यक्त की.
कैंसर के मामलों में हुई बै काफी बढ़ोतरी
पिछले कुछ वर्षों में कैंसर के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. यह पहले के मुकाबले कहीं अधिक गंभीर समस्या बन गई है. कैंसर के प्रति जागरूकता की कमी और शुरुआती लक्षणों की अनदेखी के कारण यह बीमारी गंभीर रूप ले रही है. डॉ सचिन ने कहा कि कैंसर के खतरे को लेकर लोगों में ज्यादा जागरूकता लाना जरूरी है.
समय रहते करें पहचान
लोग समय रहते इसकी पहचान कर सकें और इलाज शुरू हो सके. उन्होंने कहा कि कैंसर की पहचान के लिए समय-समय पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसका लोग लाभ उठायें और नियमित रूप से मेडिकल चेक-अप करवाएं. इसमें किसी भी असामान्य लक्षण को नजरअंदाज न करें. कैंसर का ईलाज जल्द शुरू हो सके तभी इससे बचाव संभव है.