Prayagraj : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुप्त नवरात्रि के अष्टमी के अवसर पर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई और गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना की. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहें. इससे पहले जैसे ही पीएम मोदी संगम तट पर पहुंचे, वहां मौजूद श्रद्धालुओं में उत्साह की लहर दौड़ गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोद का स्वागत लोगों ने “मोदी-मोदी” के नारों के साथ किया. प्रधानमंत्री ने भी हाथ हिलाकर जनसमूह का अभिवादन किया. (नीचे भी पढ़ें)
बता दें कि महाकुंभ-2025 का आयोजन पौष पूर्णिमा के दिन 13 जनवरी से शुरू हुआ, जो 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक चलेगा. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बताया है, जो वैश्विक स्तर पर करोड़ों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की आध्यात्मिक विरासत को संरक्षित और सशक्त करने की दिशा में लगातार प्रयास किए हैं. इसी के तहत तीर्थ स्थलों के बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए कई योजनाएं लागू की गई है. इसी कड़ी में उन्होंने 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज यात्रा के दौरान 5,500 करोड़ रुपये की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण किया था. इससे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक आवागमन की व्यवस्था मिली है.