जमशेदपुर : शहर के सीतारामडेरा थाना के समीप मुख्य सड़क पर बुधवार की सुबह स्टंटबाजी कर रहे एक युवक की बड़ी करतूत सामने आई है. बाइक से स्टंटबाजी और रैश ड्राइविंग कर रहे इस छात्र ने स्कूल जा रही चार छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सभी छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना के बाद सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. घायल छात्राएं सीतारामडेरा आदिवासी उच्च विद्यालय की छात्राएं हैं. घायलों में ग्वाला बस्ती निवासी कक्षा 8वीं की छात्रा प्रिया कुमारी, कक्षा 11वीं की छात्रा अष्टमी कुमारी, बिरसानगर जोन नंबर 8 की कक्षा 8वीं की छात्रा शालू कुमारी और बाबूडीह ग्वाला बस्ती की कक्षा 11वीं की छात्रा रश्मि कुमारी शामिल हैं. इनमें से रश्मि कुमारी का एक हाथ और पैर टूट गया है, जबकि अन्य छात्राओं को सिर, हाथ और अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं. (नीचे भी पढ़ें)
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आदिवासी उच्च विद्यालय के कक्षा-9 के एक छात्र ने अपने एक स्थानीय साथी के साथ सड़क पर रैश ड्राइविंग का रहा था. इसी क्रम में उसने स्कूल जा रही छात्राओं को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्राएं सड़क पर गिर गईं. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद मौके से एक आरोपी युवक फरार हो गया, जबकि दूसरे आरोपी छात्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. घटना के बाद घायल छात्राओं के परिजन और विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक एमजीएम अस्पताल पहुंचे और छात्राओं का हाल-चाल जाना. इस दुर्घटना ने सड़क सुरक्षा की गंभीरता को एक बार फिर सामने लाया है, और यह घटना ऐसे स्टंट करने वालों के लिए एक चेतावनी है कि वे अपनी हरकतों से दूसरों की जिंदगी को खतरे में न डालें.