Potka : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र के गंगाडीह स्थित गोमिया साईं सरकारी विद्यालय के समीप हाइवा की चपेट में आने से ओडिशा के एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मंगल मुंडा (35) के रूप में की गई है.
जानकारी के मुताबिक हल्दीपोखर से हाईवा कोवाली की ओर जा रहा था. इस बीच तीरिंग थाना क्षेत्र के मंगलडीह के रहने वाले मंगल मुंडा हल्दीपोखर की ओर अपने बाइक से आ रहे थे कि गोमियासाई सरकारी विद्यालय के समीप हायवा के चपेट में आ गया. इससे गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना कोवाली पुलिस को दी गई. सूचना पाते ही पुलिस द्वारा घायल मंगल मुंडा को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दीपोखर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 108 एंबुलेंस की सहायता से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल पहुंचने के बाद स्थिति गंभीर हो गई. इसके बाद घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं कोवाली पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया गया. वहीं, कोवाली पुलिस ने हाइवा को जप्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.