जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर में जलापूर्ति ठप होने से 2 लाख से भी अधिक लोग प्रभावित हो रहे हैं. कारण यह है कि एजेंसी को एक साल का पैसा नहीं मिलने के कारण जलापर्ति को ठप कर दिया गया है. सरकार और एजेंसी के बीच हुए विवाद का कोपभाजन छोटा गोविंदपुर की जनता को भुगतना पड़ रहा है.
एजेंसी है जेमिनी इंटरप्राइजेज
छोटा गोविंदपुर में जलापूर्ति का जिम्मा जेमिनी इंटरप्राइजेज को दिया गया है. जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह ने आज समर्थकों के साथ पानी टंकी पहुंचकर प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि राज्य के सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी गई है.
छह माह से सरकार को कर रहे पत्राचार
जेमिनी इंटरप्राइजेज के मालिक अरुण कुमार सिंह का कहना है कि पिछले 6 माह से राज्य सरकार से पत्राचार कर रहे हैं. बावजूद बकाया बिल का भुगतान अबतक नहीं किया गया है. 2 करोड़ से ज्यादा बकाया है. इस काम में रोजाना 35 कर्मचारी लगे हुए हैं. राज्य सरकार की ओर से बिल का भुगतान नहीं होने के कारण जलापूर्ति को ठप कर दिया गया है.