जमशेदपुर : जिले में अर्से बाद ऐसा हुआ है जब यौन शोषण का आरोपी ने पीड़िता से शादी कर ली है. इसके बाद आरोपी को बरी भी कर दिया गया है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (पांच) मंजू कुमारी के न्यायालय से बागबेड़ा के श्रवण कुमार पटेल को यौन शोषण के आरोप से बरी कर दिया गया है. बचाव पक्ष के अधिवक्ता कुलविंदर सिंह के अनुसार श्रवण कुमार पटेल के खिलाफ पीड़िता की ओर से 2015 से लेकर 2020 तक उसका यौन शोषण किया था. गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करवा दिया गया था. शादी के लिए दबाव बनाने पर मार पीट करता था.
गुजरात में बीता रहे हैं वैवाहिक जीवन
पीड़िता के अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू और अधिवक्ता बबीता कुमारी और बचाव पक्ष के अधिवक्ता की कोशिश के बाद और दोनों शादी के लिए राजी हुए और विवाह कर लिया. शादी के बाद पीड़िता को बेटा हुआ और उसके बाद वह अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मंजू कुमारी के न्यायालय में उपस्थित हुए. उसने कहा कि वह अपने पति श्रवण पटेल के साथ रहना चाहती है. दोनों दो साल से गुजरात के सूरत में रह रहे हैं. आरोपी उसे ठीक से रखता है और मुकदमा खत्म करना चाहती है.