सरायकेला : आरआईटी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए श्याम कालिन्दी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी का सोने, चांदी और नकदी भी बरामद किया गया है. सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सेवईया के अनुसार बंतानगर हाउसिंग हॉलोनी का दिलीप कुमार की ओर से चोरों के घर में घुसे होने की जानकारी दी गई थी. इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया.
बालाजी टावर का रहने वाला है आरोपी
आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वह बालाजी टावर का रहने वाला है. उसके पास से सोने का कान का टॉप, चांदी का पायल, सोने की अंगूठी, सोने का गले का हार नकद 5000 रुपये के अलावा ताला तोड़ने में उपयोग किया गया रिंच और प्लायर आदि बरामद किया गया है. कुल मिलाकर चोरी की बरामद सामग्री की कीमत लगभग लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.