सरायकेला : टाटा मुख्य मार्ग पर दुगनी के पास सड़क पार कर रहे साइकिल सवार रोईबु महतो (24) को ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल रोईबु को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था. यहां पर प्राथमिक उपचार करते हुए उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया.
महेश्वरी इंटरप्राइजेज का है कर्मचारी
रोईबु महतो सरायकेला थाना क्षेत्र के भंडारीसाई गांव का रहने वाला है. उसके पिता का नाम त्रिलोचन महतो है. वह आदित्यपुर के महेश्वरी इंटरप्राइजेज में काम करता है. साइकिल से रोजाना आदित्यपुर आना-जाना करता है. इस दौरान गुरुवार की शाम भी काम करने के बाद घर लौट रहा था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने परिवार वालों को सूचना दी.