Home » JAMSHEDPUR : मानगो नगर निगम में यूं ही नहीं है सफाई कार्यों का हाल बेहाल, नगर निगम के अफसरों की मिलीभगत से इनकार नहीं : सरयू
JAMSHEDPUR : मानगो नगर निगम में यूं ही नहीं है सफाई कार्यों का हाल बेहाल, नगर निगम के अफसरों की मिलीभगत से इनकार नहीं : सरयू
जनसुविधा समिति ने जब वार्ड नंबर 8, 9 और 10 का निरीक्षण किया तब सामने आया सच. 292 सफाईकर्मियों में 187 ड्यूटी पर. 105 गायब. विधायत सरयू राय ने डीसी से एक्शन लेने को कहा है
जमशेदपुर : विधायक सरयू राय के निर्देश पर हाल ही में गठित जनसुविधा समिति के सदस्यों ने गुरुवार को मानगो में सफाई कार्यों का जायजा लेने के लिए वार्ड नंबर 8, 9 और 10 का निरीक्षण किया. इस बात का निरीक्षण किया कि मानगो नगर निगम ने जिन ठेकेदारों को सफाई कार्य के लिए नियुक्त किया है उनके कितने सफाईकर्मी वहां काम कर रहे हैं. उन्होंने पाया कि जितनी संख्या में सफाईकर्मियों को नियुक्त करने का समझौता ठेकेदारों और नगर निगम के बीच में हुआ है उससे काफी कम संख्या में सफाईकर्मी वहां कार्यरत हैं. अधिकांश सफाईकर्मी अवकाश पर थे.
दो सालों से है ऐसी स्थिति
इस तरह की स्थिति पिछले दो सालों से है. विधायक सरयू राय ने इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को सूचित किया और कहा कि इसपर कार्रवाई करवाएं. नगर निगम का पैसे बर्बाद हो रहा है. उसकी बंदरबांट हो रही है. इस बंदरबांट में नगर निगम के अफसरों की मिलीभगत से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.
अधिकांश सफाईकर्मी थे नदारद
जनसुविधा समिति के अनुसार वार्ड नंबर 8, 9 और 10 में कुल 292 सफाईकर्मी हैं. गुरुवार को इनमें से 187 सेवा करते पाये गए. जबकि 105 गैर हाजिर थे. आंकड़ों के अनुसार वार्ड नंबर 8 में कुल 95 सफाईकर्मियों की नियुक्ति हुई. गुरुवार को मौजूद 53 सफाईकर्मी ही मौजूद थे. 42 सफाईकर्मी अनुपस्थित थे. यहां तरंग इन्टरप्राइजेज के 25 में से 17 सफाईकर्मी मौजूद रहे तो जेएसआर इन्टरप्राइजेज के 30 में से 16 सफाईकर्मी मौजूद थे. इसी प्रकार प्रसाद एन्टरप्राइज के 20 में से 13 सफाईकर्मी मौजूद थे. पीके एंटरप्राइजेज के 20 में से मात्र 7 सफाईकर्मी ही मौजूद थे.
102 में मात्र 67 थे कार्यरत
वार्ड नंबर 9 में कुल 102 सफाइकर्मियों की नियुक्ति हुई है जिसमें गुरुवार को मात्र 67 मौजूद थे. 35 अनुपस्थित थे. इनमें साईं कृपा इन्टरप्राइजेज के 30 में से 15 सफाईकर्मी मौजूद थे. तो एनएस कन्सट्रक्शन के 10 में से मात्र 3 सफाईकर्मी मौजूद थे. सोनल एंटरप्राइजेज के 16 में से 8 सफाईकर्मी मौजूद थे. जय शर्मा के 15 में से मात्र 5 सफाईकर्मी ही मौजूद थे. विनय चौधरी के 16 में से 14 सफाईकर्मी मौजूद थे. अरविंद एन्टप्राइजेज के 15 में से 12 सफाईकर्मी मौजूद थे.
95 में 67 सफाईकर्मी कर रहे थे ड्यूटी
वार्ड नंबर 10 में कुल 95 सफाईकर्मियों की नियुक्ति हुई है. इनमें से गुरुवार को मात्र 67 मौजूद थे और 28 अनुपस्थित थे. यहां सेजल एंटरप्राइजेज के 30 में से 22 सफाईकर्मी मौजूद थे. रौनक एंटरप्राइजेज के 18 में से 10 सफाईकर्मी मौजूद थे. सिद्धि एंटरप्राइजेज के 17 में से 11 सफाईकर्मी ही मौजूद थे. मां विंध्यवासिनी एंटरप्राइजेज के 15 में से 11 सफाईकर्मी मौजूद थे. एसके एंटरप्राइजेज के 15 में से 13 सफाईकर्मी मौजूद रहे.
ये थे निरीक्षण टीम में
निरीक्षण टीम में नीरज सिंह, पप्पू सिंह, संतोष भगत, पिंटू सिंह, बिनोद सिंह, प्रेम सक्सेना, चेतक सिंह, बाला प्रसाद, अजय शर्मा, अम्बिका पाण्डेय आदि शामिल थे.