जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह मार्केट के पास बुधवार की रात फायरिंग की अफवाह से पुलिस हलकान रही। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी तो मामला फर्जी निकला। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस काफी देर तक गोली के खाली खोखे की तलाश करती रही, परन्तु मौके से कुछ भी बरामद नहीं हुआ।
स्थानीय लोगों की माने तो फायरिंग जैसी आवाज़ आई थी, इसके बाद लोगों को गोली चलने जैसी शंका हुई। हालांकि लोगों ने यह भी आशंका जताई कि कोई शरारती तत्व द्वारा बाइक के साइलेंसर से गोली चलने जैसी आवाज निकाली गई थी। एक आवाज बारीडीह मुर्गालाइन और दूसरा बारीडीह चौक के पास आवाज हुई, जिसे सुनकर लोग काफी संख्या में जुट गए। सिदगोड़ा थाना प्रभारी संदीप रंजन ने बताया कि फायरिंग होने की सूचना मिली थी। पुलिस वहां पहुंची लेकिन फायरिंग होने की पुष्टि नहीं हुई। जिसके बाद पुलिस टीम लौट आई।