जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के डोबो पुल पर रोजाना की तरह टहलने गई एक युवती को कार पर सवार बदमाश वे पीछे से हथियार सटा दिया. घटना के बाद युवती डरी-सहमी सी किसी तरह से वहां से बच बचाकर भागी और थाने पर पहुंची. अब घटना की जांच पुलिस कर रही है.
किसी तरह बचकर भागी युवती
घटना के बारे में युवती का कहना है कि वह मानगो थाना क्षेत्र के रोड नंबर 12 की रहने वाली है. रोजाना की तरह वह अपनी सहेली के साथ टहलने के लिए घर निकली हुई थी. करीब रात के 8 बजे दोनों अपने घर की तरफ लौट रही थी. इस बीच ही कार पर सवार बदमाश ने गाड़ी रोकी और पीछे से पीठ पर हथियार सटा दिया. घटना के समय युवती को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था. इसके बाद वह किसी तरह से वहां से बचकर भागी और सीधे थाने पर पहुंची.
पहले पहुंची थी बिष्टूपुर थाना
घटना के बाद युवती पहले बिष्टूपुर थाने पर पहुंची हुई थी. यहां पर पुलिस ने यह कह कर चलता कर दिया कि मामला सोनारी थाने की है. इसके बाद युवती वहां पहुंची और घटना की लिखित शिकायत की.
पुल पर पुलिस थी नदारद
घटना के समय युवती को लगा कि पुल पर पुलिस रोजाना की तरह ड्यूटी कर रही होगी, लेकिन शुक्रवार की रात 8 बजे पुलिस वहां पर नजर नहीं आई. इसके बाद युवती और भयभीत हो गई थी. उसे कुद समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर बदमाश ने उसके साथ ही ऐसा क्यों किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.