आदित्यपुर : शुक्रवार देर रात सतबहनी-सापड़ा मार्ग पर स्थित देसी ढाबा होटल के समीप अपराधियों ने अपराधी उत्तम दास उर्फ बाबू दास पर एक बार फिर से जानलेवा हमला किया है. अपराधियों ने बाबू दास को तीन गोलियां मारी है. घटना के बाद बाबू दास को टाटा मुख्य अस्पताल भर्ती कराया गया है.
सूचना पर पहुंची थी पुलिस
बताया जाता है कि बाबू दास शुक्रवार देर रात सतबहनी-सापड़ा मार्ग पर स्थित ढाबे पर पहुंचा था. इसकी भनक अपराधियों को लगी और अपराधियों ने मौके पर पहुंचकर उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने फौरन आदित्यपुर थाना प्रभारी को सूचित किया. पुलिस ने उसे टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया है.
पूर्व में भी हो चुका है दो बार हमला
बताया जाता है कि पुराने रंजिश के चलते इस घटना कारण को अंजाम दिया गया है. गौरतलब है कि इसके पूर्व भी टीचर ट्रेंनिंग मोड़ एमटीसी बिल्डिंग के पास बाबू दास पर बम से जानलेवा हमला हुआ था. पूर्व में भी इसपर एक बार और हमला हो चुका है. कुल मिलाकर तीसरी बार बाबू दास पर हत्या के उद्देश्य से हमला किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.