Home » East Singhbhum : करोड़ों की लागत से हुई थी हाता-मुसाबनी सड़क की मरम्मत, सालभर में कई जगहों पर आई दरारें, भ्रष्टाचार का आरोप लगा उठी जांच की मांग
East Singhbhum : करोड़ों की लागत से हुई थी हाता-मुसाबनी सड़क की मरम्मत, सालभर में कई जगहों पर आई दरारें, भ्रष्टाचार का आरोप लगा उठी जांच की मांग
Potka : एक साल पहले करोड़ों रूपये की लागत से जिस हाता-मुसाबनी सड़क की मरम्मत टीईपीएल कंपनी ने किया था, उस सड़क पर कई जगहों पर दरारें आ गई है. जिन जगहों पर दरारें आयी है उसमें दवाकी पुलिया के अलावा कलिकापुर, पोटका एवं इसके आसपास के क्षेत्र शामिल हैं. इस मामले को कांग्रेस के जिला सचिव जयराम हांसदा ने भ्रष्टाचार से जुड़ा करार दिया है. उन्होंने मामले की जांच कर ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं कांग्रेस के प्रखंड सचिव लालटू दास एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध सिंह सरदार ने दरारों को दिखाते हुए कहा कि सड़क मरम्मत के नाम पर लीपापोती की गई है एवं भ्रष्टाचार किया गया है. इस कारण सड़क पर एक साल के अंदर ही कई जगहों पर दरारें आ चुकी है. वहीं उन्होंने कहा कि इस लापरवाही के के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने मामले पर वरीय अधिकारियों को लिखित सूचना देते हुए अभिलंब कार्रवाई की मांग की करने की बात कही है. (नीचे भी पढ़ें)
कांग्रेस नेता ने कहा कि दवाकी पुलिया के बीचो-बीच दरार आ जाने से दुर्घटना की संभावना काफी बढ़ गई है. हालत यह है कि सड़क पर जगह-जगह एक दर्जन से ज्यादा लंबी-लंबी दरारे देखने को मिल रही है. इसे लेकर मामले की जांच कर दोषियों पर अविलंब कार्रवाई की जरूरत है.