सरायकेला : सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो की अध्यक्षता में शनिवार को अनुमंडल सभागार में मैट्रिक और इंटर परीक्षा केंद्र से जुड़े तैयारी को लेकर एक बैठक हुई. इसमें अनुमंडल अंतर्गत सभी केंद्राधीक्षक उपस्थित थे. सरायकेला अनुमंडल के अंतर्गत कुल 37 परीक्षा केंद्र हैं. इसमें मैट्रिक और इंटर की परीक्षा होगी.
विशेष पुलिस बल व महिला बल की होगी तैनाती
अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्र में शांति एवं कदाचार रहित परीक्षा लेने के संबंध में सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा केंद्रों का पुनः निरीक्षण कर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, लाइट, पंखा आदि को सुदृढ़ कर लेने को कहा. ऐसे केंद्र जहां 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं की परीक्षा प्रस्तावित है वहां विशेष पुलिस बल, महिला बल की तैनाती के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. ऐसे परीक्षा केंद्र जहां विद्यालय की बाउंड्रीवाल नहीं है वहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था के निमित्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.