जमशेदपुर : टाटा स्टील के रिटायर कर्मचारी महमूद आलम का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से 78 हजार रुपये की निकासी के मामले में पुलिस ने जांच के दौरान कुछ लोगों को हिरासत में लिया. इस बीच उनके पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उस दिन एटीएम कार्ड बदलने का काम किसने किया था. वह किस गैंग का है.
78 हजार रुपये की हुई थी निकासी
महमूद आलम से 78 हजार रुपये की निकासी कर ली गई थी. घटना के दिन वे गोलमुरी के बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम से रुपये की निकासी करने के लिए गए थे. इस बीच ही दो युवक घुसे थे और मदद करने के नाम पर एटीएम कार्ड ले लिया था. इसके बाद रुपये नहीं निकलने की बात कहकर थोड़ी देर के बाद ही एटीएम कार्ड वापस कर दिया था. पुलिस अभी मामले की जांच ही कर रही है.