रांची : रांची में सीसीएल की ओर से रांची मैराथन का सफल आयोजन किया गया. मैराथन में अन्य लोगों के अलावा अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी मैरी कॉम ने भी शिरकत की. आयोजन की आकर्षण रहीं सफल अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर मैरी कॉम. उन्होंने अपनी उपस्थिति से मैराथन में शामिल होने वाले धावकों का उत्साह दोगुना कर दिया.
उत्तर प्रदेश के एथलीटों ने जीते ज्यादा पुरस्कार
मैराथन प्रतियोगिता को चार श्रेणियां में बांटा गया था 5 किलोमीटर,10 किलोमीटर, हाफ मैराथन (21km ) और फुल मैराथन (42 किलोमीटर ). मैराथन दौड़ में महिला और पुरुष वर्ग में देश भर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के एथलीटों ने पुरस्कार जीते. बतौर पुरस्कार छह हजार से तीन लाख तीस हजार रुपये की राशि रखी गई थी. मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में 24 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के धावकों के अलावा संत जेवियर कॉलेज 3, JH BN नक्स रांची के 40 कैडेरों ने हिस्सा लिया.
पीएम मोदी भी कर रहे प्रोमोट
आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज मैरी कॉम ने कहा कि हमें इस बात की बेहद खुशी होनी चाहिए कि हमारे प्रधानमंत्री भी ऐसे क्रिया कलापों में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. इसे प्रोमोट करने की भरसक कोशिश भी करते हैं. यह युवा भारत है और हमें प्रधानमंत्री के नेतृत्व मे अपनी दौड़ की गति तेज करनी चाहिए. मैरी कॉम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आनेवाले दिनों मे खेल के क्षेत्र में झारखंड और भी अधिक बेहतर प्रदर्शन करेगा. उन्होंने धावकों को फिट रहने और निरंतर अभ्यास करने की नसीहत दी.
झारखंड के लिए गौरव का क्षण
सीसीएल के सीएमडी नीलेन्दु ने कहा कि यह सीसीएल और झारखंड के लिए गौरव का क्षण है. जब देशभर के धावक रांची में अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं. रांची में सीसीएल के इस तीसरे मैराथन का सफल होना उन्हें इससे भी बड़े और भव्य आयोजन के लिए प्रेरित करता है.