जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के दूसरे छोर पर स्थित स्टार टॉकीज (बंद पड़ा) के आस-पास के कुल 80 दुकानदारों को खाली करने की नोटिस टाटा स्टील की ओर से दी गई है. इसके बाद से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. दुकानदारों को समझ में नहीं आ रहा है कि वे 70 सालों से दुकान लगा रहे हैं. ऐसे में उन्हें हटाए जाने के बाद कहां जाकर रोजी कमाएंगे.
भाजपाई ले रहे गंभीरता से
पूरे मामले की जानकारी भाजपा नेताओं को मिलने पर वे इसे गंभीरता से ले रहे हैं. वहीं दुकानदारों का कहना है कि अगर सड़क चौड़ीकरण का काम कराया जाना है तो पहले दुकानदारों को दूसरा विकल्प दिया जाए. इसके बाद ही उन्हें हटाने की योजना बनानी चाहिए. अगर यहां की दुकानों को खाली कराया जाता है तो कई परिवार के लिए भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.