पूर्वी सिंहभूम : राजकीय मध्य विद्यालय चालियामा में युवक मिलन समिति द्वारा दसवां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. इस दौरान सम्मानित अतिथि जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल, अमोदिनी महतो, ग्राम प्रधान रविंद्र नाथ मंडल, वार्ड मेंबर शंकर दास, सुनील कुमार दे, राष्ट्रीय सुंढी समाज के महासचिव डॉ अनूप मंडल आदि उपस्थित थे.
जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराना उद्देश्य
समिति के अध्यक्ष लोकेश मंडल ने कहा कि समिति का भीवीडीए के सहयोग से सफलतापूर्वक शिविर का आयोजन होता रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया गया था. इसी का नतिजा है कि युवा और महिलाएं रक्तदान के लिए आगे आ रही हैं. दिलीप मंडल ने कहा कि समिति जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए शिविर का आयोजन करता है. आगे भी जारी रखा जाएगा. समिति का उद्देश्य है कि रक्त की कमी से किसी की मृत्यु ना हो.
रक्तदान कर कई बीमारियों से बच सकते हैं
डॉ अनुप मंडल ने कहा कि रक्तदान करने से हम कई बीमारियों से बच सकते हैं. ब्लड प्रेशर, शुगर व अन्य गंभीर बीमारियों से हम बच सकते हैं. जो रक्तदान करते हैं उनका कुछ ही समय में नया रक्त बन जाता है.
मौके पर ये थे भी मौजूद
शिविर में अध्यक्ष लोकेश मंडल, सोमेन मंडल, पप्पू मंडल, अजय मंडल, नितेश मंडल, गणपति मंडल, श्रीदाम दास, कृष्ण दास, देवल मंडल, दीनू दास, नयन मंडल, दिलीप मंडल, स्वप्न महतो आदि मौजूद थे.