आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के सिविल सर्जन डॉ एपी सिन्हा की उपस्थिति में आदित्यपुर के नर्सिंग होम के चिकित्सकों की एक बैठक रविवार की देर शाम हुई. इसमें एसोसिएशन ऑफ नर्सिंग होम का गठन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों की चुनाव किया गया.
ये है नई कमेटी
इसमें प्रेसिडेंट के लिए डॉ नकुल चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट डॉ मिंटू अखौरी, सेक्रेटरी डॉ अशोक कुमार, ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ अनूप श्रीवास्तव/डॉ अभिषेक और डॉ सुजीत कुमार प्रसाद जबकि संरक्षक मंडली में डॉ मनोरमा सिद्धेश, डॉ वीणा सिंह, डॉ मृत्युंजय सिंह, डॉ ओपी आनंद को चुना गया. वहीं ट्रेजरर डॉ रश्मि वर्मा को मनोनीत किया गया.