जमशेदपुर : बागुनहातु के लोगों ने गुरुवार को जिले के डीसी को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि खनन विभाग की ओर से उनके अधिकारों का अतिक्रमण किया जा रहा है। उनका मकान स्वर्णरेखा नदी के तट पर है। उनकी जीविका बालू से ही चलती है। वे बालू छानकर बेचकर ही अपना परिवार चलातेहैं। अब खनन विभाग की ओर से इस घाट की बंदोबस्ती कर दी गई है। इससे करीब 200 परिवार के लोग भुखमरी के कगार पर आ गए हैं।
इस पारंपारिक कार्य पर व्यवधान उत्पन्न नहीं करने की गुहार
बागुनहातु के लोगों ने इस पारंपारिक कार्य पर व्यवधान उत्पन्न नहीं करने की मांग जिले के डीसी से की है। उनका कहना है कि बालू से जीविका चलाना उनका पारंपारिक कार्य है। मौके पर मुख्य रूप से आनंद सिंह, काड़िया तिर्की, केशु सिंह सरदार, बुतरूलाल मार्डी, सूरज उग्र सांडिल, दासमत हांसदा, राजू कुमार भगत, जीके सिंह, राज होनहागा आदि मौजूद थे।