रांची : रांची पुलिस ने छिनतई गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से छीनी गयी मोबाइल बरामद की गई है. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि लालपुर थाना क्षेत्र स्थित आरके मार्केट के पास से 8 फरवरी को एक युवक से मोबाइल छिनतई की घटना हुई थी. पीड़ित युवक ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और छीनी गयी मोबाइल बरामद की.
दीपाटोली व किशोरगंज का है आरोपी
आरोपियों की पहचान रांची के दीपाटोली रोड निवासी रितिक कुमार उर्फ रितिक सोनी उर्फ मिक्की और सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के किशोरगंज के अशोक कुमार सिंह के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से छीनी गई मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी रितिक कुमार पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है और उसपर पूर्व में भी आपराधिक केस दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों से 4 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इनमें से दो लूटी गई हैं.