पूर्वी सिंहभूम : हाता के बिजली विभाग के सब स्टेशन में 18 जनवरी को 15 लाख रुपये के कॉपर तार की चोरी की गई थी. इसके ठीक 23 दिनों के बाद चोरों ने फिर से बिजली सब स्टेशन की चहारदीवारी में लगे तार को काटकर अंदर प्रवेश कर गए. ट्रांसफार्मर में बचे कॉपर तार की भी चोरी कर ली. हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि खराब ट्रांसफार्मर से 15 लाख रुपये के कॉपर तार की चोरी के बाद अब दोबारा चोरी नहीं करेंगे. चोरों ने दूसरी बार फिर से चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.
हैलोजन की तार काटकर किया अंधेरा
ऑपरेटर सोनू कुंकल, हेल्पर नयन माल तथा लाइन में तापस गोप और रवि सरदार ड्यूटी पर तैनात थे. चोरों ने सब स्टेशन का हैलोजन की तार काटकर अंधेरा किया. इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया और पीछे के रास्ते फरार हो गए.