सरायकेला : पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम डायल 112 के तहत प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारी को 15 मिनट के अंदर रेस्पॉन्ड करने के निर्देश दिए हैं. सोमवार को उनकी अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष के सभागार में सोमवार को क्राइम मीटिंग हुई, जिसमें सभी थाना क्षेत्रों से अपराध कम करने के संबंध में थाना प्रभारी को दिशा-निर्देश दिया गया. साथ ही, इस बैठक में जिले में अवैध रूप से संचालित नशीले पदार्थ एवं ब्राउन शुगर के कारोबार को बंद करने की दिशा में चलाए जा रहे अभियान को और तेज करने का निर्देश दिया गया. सभी संबंधित थाना प्रभारियों को अफीम की अवैध खेती के संदर्भ में सूचना संकलन कर अगले एक सप्ताह में शत प्रतिशत विनष्टीकरण करने के लिए निर्देशित किया गया. मादक और नशीले पदार्थों, ब्राउन शुगर की बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को तेज करते हुए एनडीपीएस एक्ट से संबंधित अपराधियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध पीआईटीए एनडीपीएस व निगरानी प्रस्ताव खोलने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
बैठक में पुलिस अधीक्षक में सभी थाना प्रभारियों को दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट से संबंधित मामलों को 60 दिन के अंदर निष्पादित करना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया. इसके अलावा साइबर क्राइम से संबंधित मामलों पर टेक्निकल सेल का उपयोग करते हुए जल्द से जल्द मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी का लगाने के लिए जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया. थाना के चिन्हित अपराध कर्मियों के विरुद्ध सीसीए, निगरानी व बेल कैंसिलेशन का प्रस्ताव समर्पित करने के लिए निर्देशित किया है. प्रहरी पहल की समीक्षा करते हुए उसे और प्रभावी बनाने के लिए संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए.