जमशेदपुर : शहर में ठग अलग-अलग तरह से जमशेदपुर के लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। इस बार ब्रेन वे कंपनी के नाम पर शहर के लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का एक मामला सामने आया है। बागबेड़ा और जुगसलाई के 179 लोगों ने इसकी शिकायत गुरुवार को एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन को ज्ञापन सौंपकर की है। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि बागबेड़ा और जुगसलाई ईलाके के 179 लोगों से ठगी की गई है।
विदेश में टूर कराने के नाम पर की गई है ठगी
भुक्तभोगी लोगों ने बताया िक कंपनी के मालिक विजय सिंह चौहान, रोहित सिंह, रोशन ठाकुर और विजय मिश्रा है। सभी ने मिलकर एजेंटों को पाल रखा है और एजेंट के माध्यम से ही वे ठगी करने का काम किया करते हैं। अब आरोपियों का मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा है है।
12, 600 रुपये में चार बार इंडिया और दो बार विदेश में टूर कराने का दिया था झांसा
आरोपियों ने लोगों को दो बार विदेश में और इंडिया में चार बार टूर करानेका आश्वासन दिया था। इसके लिए किसी तरह की रसीद भी नहीं दी गई थी। लोगों का कहना है कि 15 मई से ही ठगी करने का काम शुरू किया गया था। प्रति व्यक्ति मात्र 12, 600 रुपये ही लिया गया था। कहा गया था कि अगर किसी वजह से टूर रद्द होता है तो उन्हें 600 रुपये काटकर सभी रुपये वापस कर दिए जाएंगे।