DELHI NEWS : दिल्ली विधानसभा जीतने के बाद भाजपा 27 सालों के बाद सरकार बनाने वाली है. दिल्ली में सीएम का चेहरा के रूप में रेखा गुप्ता का भी नाम सामने आ रहा है. रेखा गुप्ता वैश्य समाज से हैं. वैश्य समाज को प्रभावित करने के लिए रेखा गुप्ता को पार्टी मौका दे सकती है. इसके अलावा भी कई नामों पर चर्चा हो रही है.
चार महिलाएं पहुंची हैं विधानसभा
इस बार रेखा गुप्ता के अलावा शिखा राय, पूनम शर्मा और नीलम पहलवान भी विधानसभा पहुंची हैं. रेखा गुप्ता फिलहाल भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और शालीमार बाग से विधायक चुनी गई हैं. दूसरी महिला विधायक का नाम शिखा राय है. शिखा ने आप के सौरभ भारद्वाज को हराया है. स्मृति ईरानी का भी नाम सामने आ रहा है. वह भी एक मजबूत दावेदार के रूप में हैं. नीमल पहलवान ने एक लाख से भी ज्यादा अंतर से अनजफगढ़ विधानसभा सीट जीती हैं. सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज और पूनम शर्मा भी लिस्ट में शामिल हैं.
प्रवेश वर्मा भी हो सकते हैं सीएम
अरविंद केजरीवाल को हराने वाले भाजपा के प्रवेश वर्मा भी दिल्ली के सीएम हो सकते हैं. उनका नाम ज्यादा ही चर्चा में है. प्रवेश वर्मा स्व. साहेब सिंह वर्मा के बेटे हैं. इसके अलावा भी कई नेता रेस में हैं.