जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां पटेल भवन में लगे विशाल पेड़ को काटने के दौरान उसका एक बड़ा हिस्सा हाईटेंशन बिजली के खंभे पर जा गिरा, जिससे बड़े धमाके के साथ तार समेत खंभा क्षतिग्रस्त हो गया. इससे वहां अफरातफरी मच गई.
बताया जा रहा है कि पटेल भवन के मालिक रामशरण प्रसाद के द्वारा पटेल भवन में लगे चार विशाल वृक्ष को मजदूरों से कटवाया जा रहा था. अचानक पेड़ की एक बड़ी डाल बिजली के खंभे पर गिर गई, जिससे हाईटेंशन तार समेत खंभा सड़क पर गिर गया. गनीमत रही सड़क से कोई नहीं गुजर रहा था, अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. इस घटना के बाद करीब आठ सौ घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान मालिक की लापरवाही के कारण घटना हुई है. जब बिजली आएगी तो पता चलेगा की किसके घर में कितना नुकसान हुआ है. वैसे जानमाल का नुकसान नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. लोगों का कहना है कि किसके आदेश से यह पेड़ काटे जा रहे थे, इसकी जांच होनी चाहिए. फिलहाल बिजली विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है और खबर लिखे जाने तक विभाग के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे थे.