JHARKHAND NEWS : झारखंड के देवघर के मधुपुर में प्राधानाध्यापक संजय कुमार दास की बम मारकर आज सुबह बदमाशों ने हत्या कर दी. घटना में प्राधानाध्यापक के चिथड़े उड़ गए थे. बाद में घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस जांच में पहुंची थी. पूरी घटना को जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. पुलिस शिकायत के बाद से मामले की जांच उसी दिशा में कर रही है. पुलिस का भी कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
स्कूल के काम से स्कूटी से निकले हुए थे संजय दास
संजय दास के बारे में बताया जा रहा है कि वे स्कूल के काम से अपनी स्कूटी से निकले हुए थे. इस बीच ही मधुपुर थाना क्षेत्र के पिपरासोल में सुबह 9 बजे उनपर बम चला दिया गया. घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके बाद सभी आरोपी पैदल ही वहां से फरार हो गए.
स्कूल से 100 मीटर की दूरी की है घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि स्कूल से ठीक 100 मीटर की दूरी पर ही घटना घटी थी. जानकारी मिल रही है कि बदमाश पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे. जैसे से प्राधानाध्यापक वहां पर पहुंचे थे कि बदमाशों ने उनपर बम चला दिया था. संजय दास की पत्नी के बारे में बताया गया कि वह भी महुआडाबर स्कूल में शिक्षक के रूप में सेवारत हैं. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.