आदित्यपुर: एनआईटी जमशेदपुर प्रबंधन द्वारा कैग रिपोर्ट को नजरअंदाज कर वर्ष 2011 में गलत ढंग से तय पे फिक्सेशन के आधार पर शिक्षकों को ज्यादा वेतन देने के मामले को लेकर इंटक नेता लालबाबू सरदार के नेतृत्व में कई कांग्रेसियों ने एक दिन का अनशन किया। इंटक नेता सह सांसद प्रतिनिधि लाल बाबू सरदार ने बताया गया है कि एनआईटी में 40 शिक्षकों को नियम के विरुद्ध 2011 से प्रति शिक्षक करीब 50 हजार से अधिक वेतनमान दिया जा रहा है। इसमें करोड़ों की राशि की बंदरबांट की आशंका है। इस अनियमितता को कैग रिपोर्ट नं. 12 /17 के पारा संख्या 13.16 में छपने के बाद शिक्षा मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव की ओर से एटीएन में इसे पूर्ण रूप से सही मानने के बाद अप्रैल 2018 से नियमानुकूल वेतनमान लागू करने का आदेश दिया गया था। बावजूद इसके इस रिपोर्ट को आज तक लागू नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि कैग रिपोर्ट लागू करने एवं वित्तीय अनियमितता को रोकने के खिलाफ यह आन्दोलन शुरू किया गया है। लाल बाबू सरदार ने घोषणा की है कि यह सांकेतिक अनशन किया जा रहा है, NIT प्रबंधन अगर उनकी मांगो पर विचार नहीं करती है तो वे अनिश्चित कालीन अनशन करने को बाध्य हो जायेंगे।