जमशेदपुर : साकची में रवीन्द्र भवन के पीछे स्ट्रेट माइल रोड के पास बन रहे ग्रेजुएट कॉलेज के नए भवन का निर्माण कार्य झारखंड छात्र मोर्चा ने शुक्रवार को रुकवाने का प्रयास किया। हाथों में झंडे-बैनर लेकर पहुंचे छात्र संगठन के सदस्यों ने कॉलेज निर्माण में सुरक्षा की अनदेखी किये जाने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। इसका नेतृत्व कर रहे झारखंड छात्र मोर्चा के विपिन शुक्ला ने बताया कि कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा कॉलेज का निरीक्षण किए जाने के बाद ही इस कॉलेज न निर्माण कार्य नियमित रूप से शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस कॉलेज में तीन गेट बना दिया गया है, जिससे इस कॉलेज में पढ़ने आने वाली छात्राओं के सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा होता है। झारखंड छात्र मोर्चा के सदस्यों (छात्र-छात्राओं) ने इस नव-निर्माणाधीन कॉलेज के काफी देर तक डटे रहे और अपना विरोध जताया। हंगामे की जानकारी मिलने पर कंस्ट्रक्शन का कार्य देख रहे हैं अधिकारियों ने छात्रों को समझाने- बुझाने का प्रयास किया, परंतु वह लोग नहीं माने। उनका कहना था कि कुलपति के द्वारा 3 मार्च को निरीक्षण किये जाने के बाद ही इस कार्य को चालू किया जाना चाहिए अन्यथा वे लोग इस कार्य को खुद ही बंद करवा देंगे। बता दें कि निर्माणाधीन ग्रेजुएट कॉलेज के नए कैंपस में कुल तीन गेट है। इसमें दो मुख्य गेट एक स्ट्रेट माइल रोड, दूसरा टीसीएस रोड की ओर से है। एक छोटा गेट है।