रांची : राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना से 17 फरवरी को हुई नवजात की चोरी के मामले का खुलासा एसएसपी की ओर से कर दिया गया है. मामले में खुलासा हुआ है कि घटना को एक महिला ने अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस महिला तक पहुंची और नवजात को भी बरामद कर लिया. इसके बाद महिला से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
एसएसपी ने किया खुलासा
सीनियर एसपी ने बताया कि नवजात के अपहरण के मामले में नरकोपी गांव की रहने वाली पूनम तिर्की को गिरफ्तार किया गया है. महिला ने गांव के लोगों को 9 माह पहले ही बताया था कि वह गर्भवती है. वह लिव इन रिलेशन में पहन टोली में रह रही थी. 9 माह बीतने के बाद उसकी परेशानी बढ़ने लगी थी. इस क्रम ही उसने अस्पताल से नवजात की चोरी कर ली और किराए का मकान में पहुंच गई. पुलिस जांच के क्रम में पहन टोली गांव पहुंच गई और महिला से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.