जमशेदपुर : बोड़ाम के मुकरूडीह निर्मल महतो चौक पर स्थित ग्रामीण बैंक के बीसी केंद्र में सोमवार की देर रात चोरी हो गई. घटना में चोरों के हाथ करीब ढाई लाख नकदी के अलावा लैपटॉप, प्रिंटर, फोटो कॉपी मशीन आदि हाथ आया है. घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह मिलने पर इसकी शिकायत पुलिस से की गई है. सूचना पाकर पुलिस मामले में चोरों की जानकारी लेने का प्रयास कर रही है.
शाम छह बजे बंद किया था सटर
घटना के बारे में बीसी केंद्र के संचालक परितोष महतो का कहनी है कि उन्होंने सेंटर को सोमवार की शाम के 6 बजे बंद किया था. इसके बाद सुबह उन्हें फोन आया कि सेंटर का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद वे मौक पर पहुंचे और नजारा देखकर वे आवाक रह गए. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.