Adityapur : सरायकेला जिले के आरआईटी पुलिस ने घरों में सेंधमारी कर सामान चुराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने गिरफ्तार इन चोरों के पास से चुराए गए सामान भी बरामद किए है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात पुलिस ने 26 फरवरी की देर रात तकरीबन ढ़ाई बजे पेट्रोलिंग के दौरान एक टेंपो पर सवार दो लोगों को पुलिस की गाड़ी आता देख भागते हुए देखा. उसके बाद इन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया. टेंपो में सवार आरोपियों की पहचान दीपक सरदार और आनंद अग्रवाल के रूप में की गई है, जो पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं और जेल जा चुके हैं. (नीचे भी पढ़ें)
आरआईटी पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी वर्तमान में बर्मा माइंस थाना अंतर्गत चूना भट्ठा में रहते थे. जहां उनके घर से पुलिस ने चोरी के कई सामान बरामद किए हैं. पुलिस अनुसंधान में इस बात का पता चला कि इन चोरों ने बीते 16 जनवरी को बंतानगर के धोबोडूंगरी स्थित एक टावर के पास स्थित घर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उसमें चुराए गए सामानों को पुलिस ने बरामद किया है जिम चुराया गया होम थिएटर ,मिक्सी ताला काटने वाला कटर, लोहे के औजार आदि शामिल हैं. वहीं पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त टेंपो को भी जब्त किया है.