जमशेदपुर : पटमदा के गोबरघुसी गांव में गर्मी की दस्तक मात्र से ही चापाकल सूखने लगे हैं। इस गांव में अब एक भी सरकारी चापाकल चालू हालत में नहीं है। पास में ही डिंग पाड़ा नामक एक गांव है जहां से लोग पानी लाने को विवश हैं। वहां पर बी इक्का-दुक्का ही चापाकल पानी उगल रहा है। गांव के लोगों का कहना है कि अगर जनप्रतिनिधियों ने समय रहते इस दिशा में पहल नहीं की तो आने वाले दिनों उनके समक्ष जलसंकट गहरा जाएगा। गांव के लोगों ने जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रखंड के बीडीओ से भी चापाकलों को ठीक कराने और नए चापाकलों को भी लगाने की मांग की है।