जमशेदपुर : नीलडीह में घर के बाहर अपनी कार को खड़ी करना भी गुलजार सिंह को महंगा पड़ गया. चोरों ने कार की चोरी तो नहीं की बल्कि कार से टायर खोलकर ले गए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. आरोपियों का चेहरा भी साफ-साफ दिखाई पड़ रहा है. अब पुलिस अपने मुखिबरो के माध्यम से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
बिरसानगर जोन नंबर 5 की है घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुलजार सिंह का मकान बिरसानगर के जोन नंबर 5 में है. उन्होंने अपनी कार को कल रात अपने घर के ठीक सामने में ही खड़ी की थी. सुबह आंख खुलने पर जब कार की तरफ गए तब देखा कि टायर गायब है. इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरा खंगाला. इस बीच कार से टायर खोलते और लेकर जाते हुए दो लोग नजर आए. घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दे दी गई है.