जमशेदपुर : एक्सएलआरआई में बिल्डिंग निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से झुलस जाने से मजदूर पानो सरदार की मौत शुक्रवार को टीएमएच में ईलाज के दौरान हो गई थी. घटना के बद बस्ती के लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर आज एक्सएलआरआई का घेराव कर दिया. साथ ही गेट पर धरना भी दिया. इस बीच गांव के लोग 15 लाख रुपये का मुआवजा मांग रहे थे, लेकिन प्रबंधन की ओर से 8 लाख रुपये देने पर सहमति बन गई.
बेल्डीह की थी पानो सरदार
पानो सरदार (26) के बारे में बताया जा रहा है कि वह बेल्डीह ग्राम की रहने वाली थी. शुक्रवार को वह भवन निर्माण के कार्य में मजदूरी कर रही थी. इस बीच ही झुलस जाने से उसकी मौत हो गई थी.
इकलौता चिराग थी पानो
पानो सरदार के बारे में बताया जा रहा है कि वह घर का इकलौता चिराग थी. वह अपने माता-पिता का भी भरण-पोषण कर रही थी. उसके चले जाने के बाद सबसे ज्यादा परेशानी माता और पिता को ही हो गई है. अब उनका पेट कैसे चलेगा इसी को लेकर गांव के लोगों ने एक्सएलआरआई का घेराव कर दिया और मुआवजे की मांग की. आंदोलन थमने से एक्सएलआरआई प्रबंधन ने राहत की सांस ली है.