जमशेदपुर : टाटा स्टील के एलडी-1 में रविवार तड़के चार बजे स्थायी कर्मचारी भैया लाल (49) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। कंपनी में काम करने वाले उनके सहकर्मियों ने बताया कि भैया लाल सीसी-2 के कास्टर में काम कर रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और भैया लाल लडखड़ाने लगे। इस पर साथी कर्मचारियों ने उन्हें पकड़ लिया और कंपनी में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। स्थिति खराब होते देख डाक्टरों ने उन्हें टीएमएच भेज दिया। जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद विभागीय कमेटी मेंबर सह टाटा वर्कर्स यूनियन के कोषाध्यक्ष प्रभात लाल, कमेटी मेंबर मनोज कुमार सहित विभागीय चीफ आशुतोष, हेड पीके पांडेय और पर्सनल ऑफिसर विकास प्रधान मौके पर पहुंचे। भैया लाल जुगसलाई के बंगाली पाड़ा में अपने परिवार के साथ रहते थे। वे अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और तीन बेटी पीछे छोड़ गए हैं।
परिवार के लोगों में गम का माहौल
घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार के सदस्य टीएमएच पहुंचे और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। सहकर्मियों ने बताया कि भैया लाल के बेटे ने बताया कि उनके पिता को दिल संबंधी कोई शिकायत नहीं थी। शनिवार को भी वे सामान्य दिनों की तरह ही ड्यूटी गए थे। अचानक ही ये घटना घटी। फिलहाल शव को टीएमएच के शीत गृह में रखा गया है। पोस्टमार्टम होने के बाद ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।