जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र में पिस्टल का भय दिखाकर 12 फरवरी को महतो कॉलोनी रोड नंबर 17 की रहने वाली फरहत यास्मीन से जेवरात लूटने के मामले में पुलिस टीम को सफलता हाथ लग गई है। पुलिस ने इस मामले में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा शनिवार को कोल्हान डीआइजी राजीव रंजन सिंह ने शहर में प्रेसवार्ता आयोजित करके किया। प्रेसवार्ता में सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट और मानगो थानेदार विनय कुमार भी मौजूद थे।
इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना बस्ती हयात नगर के रहने वाले वसीम अंसारी, कपाली ईस्लाम नगर टीओपी चौक का रहने वाला शहजादा आलम, कपाली रोड नंबर एक डांगोडीह का रहने वाला मो. शफीक अली, कपाली कबीर नगर पोलिटेक्नीक कॉलेज एक्सीस बैंक के पीछे रहने वाला शेख निसार, उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर एक दुर्गा मंदिर कृष्णा पथ का रहने वाला वीरू कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।
शेख निसार ने बनाई थी योजना
डीआइजी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि घटना की योजना कबीर नगर के रहने वाले शेख निसार ने बनाई थी। इसके बाद ही घटना को सभी ने मिलकर अंजाम दिया था। गिरफ्तारी के बाद सभी बदमाशों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
ये हुआ बरामद
पुलिस ने एक देशी पिस्टल, वीवो और ओप्पोे कंपनी की दो मोबाइल फोन, 7.66 एमएम की तीन जिंदा गोली, .315 एमएम की एक जिंदा गोली, एक बाइक व आरोपियों के पास से चार मोबाइल बरामद किया गया है।
वसीम और शहजादा पर पहले से हैं मामले दर्ज
वसीम अंसारी और शहजादा आलम के खिलाफ पहले से ही कपाली थाने में अलग-अलग दो-दो मामले दर्ज हैं। दोनों मामला छिनतई और चोरी का ही दर्ज है। पुलिस टीम को लग रहा है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद कुछ और मामले का भी उद्भेदन हो सकता है।