ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : करनडीह का दिशोम बाहा पर्व जिले में लोगों की जुबान पर रहता है. रविवार को करनडीह जाहेरथान में दिशोम बाहा पर्व मनाया गया. इस बीच नायके की ओर से जाहेरथान में पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद शाम को महिलाओं और पुरूषों के बीच साल के फूल का वितरण किया गया. साल का फूल महिलाएं जुड़े में लगाती हैं जबकि पुरूष कान पर लगाते हैं. इस बीच बाहा नृत्य करते हुए नायके को उनके घर तक लेकर जाने की पुरानी परंपरा है.
Video Player
00:00
00:00