चाईबासा : चक्रधरपुर शहर को साफ़ सुथरा बनाने को लेकर चमकता चक्रधरपुर नाम से एक नये सफाई अभियान की शुरुआत शनिवार को गयी । इस अभियान का नेतृत्व करते हुए चक्रधरपुर के एसडीओ अभिजित सिन्हा ने चक्रधरपुर एनएच 75 की सडकों पर झाड़ू लगाए । उनके साथ चक्रधरपुर के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग मौजूद थे । सभी ने मिलकर झाड़ू लगाते हुए लोगों से शहर को साफ़ रखने की अपील की । सड़क किनारे मौजूद दुकानदार, ठेले वाले, खोमचे वालों को सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया । एस मौके पर शहर के पवन चौक में एसडीओ अभिजित सिन्हा ने शहरवासियों को सफाई अभियान से जोड़ने व स्वच्छता को अपनाने के लिए जोश भरते हुए शपथ भी दिलाई । एसडीओ ने कहा की सफाई खुद से शुरू करनी होगी तभी हमारा शहर साफ़ हो पायेगा ।