झारखंड : मार्च महिने की शुरूआत से ही मौसम का मिजाज बदल गया गया है. वर्तमान में झारखंड का अधिकतम तापमान साढ़े 38 डिग्री पर है, लेकिन मात्र 2 दिनों में ही 3 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान झारखंड मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है. इस बीच अगले दो दिनों तक मौसम सामान्य और शुष्क रहेगा, लेकिन उसके बाद अगले तीन दिनों तक गर्जन वाले बादल भी बनने के संकेत दिए गए हैं.
कुछ जिले में ही हीट वेव की चेतावनी
झारखंड मौसम विभाग की मानें तो कुछ जिले में ही हीट वेव का प्रकोप 15 मार्च से दिखने को मिलेगा. इसमें कोल्हान के साथ-साथ उत्तर-पश्चिमी के गढ़वा और पलामू में भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में भी प्रकोप रहेगा.
16-17 मार्च को छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग का कहना है कि 16 और 17 मार्च को आसमान पर बादल छाए रह सकते हैं. बादल के साथ-साथ गर्जन भी हो सकती है. इसके लिए लोगों को अगाह भी किया गया है.