सरायकेला-खरसावां : जंगली हाथियों के झुंड के कहर से चौका के दिनाई एवं बिदरी गांव सहमा रहा। जिले के चौका के दिनाई एवं बिदरी गांव में मध्य रात्रि को तीन दंतैल जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया तथा दिनाई के साधुचरण महतो एवं शेखर प्रसाद साहू के खेत में लगे राहड़ की फसल को चट कर दिया तथा उसे नुकसान भी पहुंचाया। जंगली हाथियों का उत्पात यहीं नहीं थमा। हाथियों के झुंड ने बिदरी के अमित कुमार के बागान के दीवार को ध्वस्त कर दिया तथा करीब
दस क्विंटल चावल को खा गया। इसके अलावे अशोक पुराण के घर को भी नुकसान पहुंचाया। हाथियों का झुंड तड़के सुबह तीन बजे तक उत्पात मचाता रहा। सूचना पर आजसू नेता खगेन महतो, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला प्रभारी शिवेश्वर महतो एवं भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री युधिस्थिर महतो दिनाई एवं बिदरी गांव पहुंचे तथा नुकसान का जायजा लिया। आजसू नेता खगेन महतो ने वन विभाग पर लापवाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने वन विभाग से क्षतिग्रस्त घरों एवं फसलों का उचित मुआवजा देने तथा जंगली हाथियों से ग्रामीणों की सुरक्षा करने के एहतियाती कदम उठाने की मांग की।