रांची : राजधानी रांची भारत वर्ष के ऐतिहासिक शोभा यात्रा की तैयारी में तत्पर है. इसको लेकर केंद्रीय सरना समिति अपने कार्यालय परिसर में सरहुल शोभायात्रा की पूर्व संध्या पर परंपरा का निर्वहन करते हुए आदिवासी रीति के अनुसार मांदर की थाप पर खूब थिरके. अप्रैल को सरहुल के अवसर पर निकाले जाने वाले शोभा यात्रा के दौरान आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.
झांकी के माध्यम से सरकार का विरोध
शोभा यात्रा में सिरम टोली रेम्प विवाद का विरोध भी देखने को मिलेगा. एक और आदिवासी परंपरागत पोशाक ने मांदर की थाप पर नचाते-गाते और थिरकते नजर आएंगे. दूसरी ओर शोभा यात्रा में शामिल झांकियों में झारखंड सरकार का विरोध भी देखने को मिलेगा.