जमशेदपुर : बिहार राज्य की तरह ही झारखंड के भी होमगार्डों को प्रति दिवस मानदेय देने की मांग को लेकर सोमवार को झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से डीसी कार्यालय पर धरना देकर ज्ञापन सौंपा गया। डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपकर कई मांगों को भी रखा गया है। मांगों में कहा गया है कि बिहार के होमगार्डों को प्रति दिवस के रूप में 774 रुपये का भुगतान दिया जाता है, लेकिन झारखंड में मात्र 500 रुपये ही दिए जाते हैं। बिहार की तरह से झारखंड में में भी होेमगार्डों को भविष्य निधि का लाभ मिलनी चाहिए। बिहार में रिटायर होने पर होमगार्डों को एकमुश्त डेढ़ लाख रुपये दिए जाते हैं, लेकिन झारखंड राज्य में इस तरह का कोई भी प्रावधान नहीं है। इसके अलावा समान कार्य का समान वेतन भी देने की मांग की गई है।
8 मार्च को विधानसभा के समक्ष बेमियादी धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा
धरना के माध्यम से घोषणा की गई है कि अगर मांगों को 8 मार्च के पहल अगर पूरा नहीं किया जाता है कि विधानसभा के समक्ष 8 मार्च से बेमियादी धरना और प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सूचना देने के बावजूद अगर किसी तरह की अनहोनी घटना होती है तो इसकी जवाबदेही झारखंड सरकार की होगी। धरना में कोल्हान प्रमंडल से सचिव विनय कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में होमगार्ड के जवान शामिल थे। सभी को कड़ी धूप में धरना पर बैठे हुए देखा गया।