जमशेदपुर : बागबेड़ा में जलसंकट इतना गहरा गया है कि वहां के लोगों को अपनी समस्या का समाधान कराने के लिए आज डीसी ऑफिस तक पहुंचना पड़ा. बागबेड़ा महानगर विकास समिति के बैनर तले लोग डेकची, बाल्टी व अन्य सामान लेकर डीसी कार्यालय पर पहुंचे हुए थे. सुबोध झा के नेतृत्व में पहुंचे लोगों ने कहा कि बागबेड़ा वृहत जलापूर्ति योजना के तहत बागबेड़ा में पानी पहुंचाने का जो समय दिया गया था वह पार हो गया है. बावजूद इसे पूरा करने का काम नहीं किया गया है. संबंधित अधिकारी से जवाब मांगने पर वे झूठी कागजी कार्रवाई करने का काम करते हैं. ऐसे में उन्हें डीसी ऑफिस पहुंचने के अलावा और कोई दूसरा चारा नहीं था.
Video Player
00:00
00:00