आदित्यपुर : सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत जमालपुर छठ तालाब के पास एक कार (संख्या JH10CA 2321) जलकर खाक हो गई. जब कार के मालिक माहेश्वरी सिंह से पूरी जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया घटना सवेरे लगभग 4.30 बजे की है. जोरदार आवाज सुनी. जब बाहर निकले तब देखा कि उनके कार में आग लग चुकी है. आग को बुझाने के लिए सभी लोग उसपर पानी फेंकने लगे.
पानी फेंककर बुझाई आग
घर पर पानी कम पड़ा तो अगल-बगल के लोगों से भी सहयोग मांगा गया. काफी प्रयास करने के बावजूद जबतक आग बुझता तबतक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गयी थी. कार मलिक ने बताया कि वे मूलरूप से नवादा के रहने वाले हैं. पत्नी की इलाज के लिए धनबाद आए थे. धनबाद से वे अपनी बेटी के ससुराल मिलने पहुंचे थे. पूजा के दरमियान कुछ दिन रुकने का आग्रह बेटी के ससुराल वालों ने किया था. तबतक यह अनहोनी घट गई. घटना की जानकारी पुलिस की टीम को दी गई उसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची.