झारखंड : रांची के चान्हो थाना क्षेत्र में सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या किये जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में रांची के सीनियर एसपी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है. उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि इस कांड से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजुपाड़ा के पास रांची-डाल्टेनगंज सड़क को कई घंटों तक जाम कर दिया था. इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने संयम बरतते हुए ग्रामीणों को समझाया-बुझाया. फिर काफी मशक्कर के बाद सड़क जाम हटाया गया. बता दें रांची के चान्हो में एक सात साल की मासूम का शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों का आरोप है कि मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. बच्ची अपने किसी परिचित के साथ बीते मंगलवार को सरहुल का मेला देखने गई थी, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी. बुधवार की सुबह मासूम का शव एक खेत से मिला. उसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया. अब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.