जमशेदपुर : आस्था का महापर्व चैती छठ पर गुरुवार को छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. चैती छठ की महता दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. चैती छठ पर खुद विधायक सरयू राय केबुल टाउन में बने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर स्थित छठ घाट पर पहुंचे हुए थे.
आदित्यपुर और हल्दीपोखर में भी व्रतियों ने दिया अर्घ्य
आदित्यपुर में छठ व्रतियों ने नदी में और हल्दीपोखर में व्रतियों ने तालाबों में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. इस बीच श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बन रही थी. इस अवसर पर छठ घाटों की साफ-सफाई के साथ-साथ उसे सजाया भी गया है. श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से जुड़े असीम पाठक ने बताया कि जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के निर्देशानुसार छठ व्रतियों की सुविधा के लिए साफ पानी, बिजली और चाय नाश्ते की भी व्यवस्था की गई.
आदित्यपुर में लगाया सहायता शिविर
आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान नदी तट पर चैती छठ व्रतियों एवं अन्य लोगों के सहूलियत को देखते हुए सहायता शिविर लगाकर लोगों के बीच ठंडा शरबत पानी का वितरण किया गया. श्रद्धालुओं के बीच सुबह में चाय, इडली आदि का वितरण किया जाएगा. इस मौके पर समिति के सक्रिय सदस्य अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्तिक छठ में समिति वर्षों से सहायता शिविर लगा रही है लेकिन चैती छठ में पहली बार शिविर लगाया गया है. आगे इसे भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा. हालांकि सदस्यों ने नदी में गंदगी और जलकुंभी होने पर नगर निगम के प्रति नाराजगी भी जाहिर की. मौके पर अमित नंदी, सपन कुमार दास, शंकर प्रसाद, गुलाब भगत, विनोद महतो, सुनील प्रसाद, प्रशांत, अखिलेश, उदय अग्रवाल, दीपक, राजू, अमरेंद्र, विमल, अरुण, अरविंद, लक्ष्य, वेंकटेश आदि मौजूद थे.
हल्दीपोखर में भी आस्था का सैलाब
इधर पोटका के तालाबों में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देकर सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ में भी भक्तों में आपार श्रद्धा और विश्वास है. इसको लेकर काफी संख्या में हल्दीपोखर के कमल तालाब में भक्तगण पहुंचे. डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर पति-पुत्र की लंबी आयु की कामना की गयी. परिवार में सुख, समृद्धि, शांति की भी कामना की गई.